जिस तरह अच्छी फसल के लिए कभी-कभी बारिश और हवा की जरूरत होती है,
वैसे ही परमेश्वर के लोग विभिन्न कठिनाइयों के माध्यम से
मजबूत और साहसी विश्वास पा सकते हैं।
परमेश्वर ने यहोशू और सुलैमान जैसे विश्वास के पूर्वजों को मजबूत होने के लिए कहा।
हम, चर्च ऑफ गॉड के सदस्य भी, किसी भी स्थिति में मजबूत और साहसी विश्वास के साथ
एक और आत्मा को बचाने में स्वयं को समर्पित करते हैं।
तब मूसा ने यहोशू को बुलाकर सब इस्राएलियों के सम्मुख कहा, “तू हियाव बाँध और दृढ़ हो जा... तेरे आगे आगे चलनेवाला यहोवा है; वह तेरे संग रहेगा, और न तो तुझे धोखा देगा और न छोड़ देगा; इसलिये मत डर और तेरा मन कच्चा न हो।” व्यवस्थाविवरण 31:7-8
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति