दूसरी बार आने वाले मसीह आन सांग होंग के द्वारा स्थापित किया गया चर्च ऑफ गॉड, पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर पर विश्वास करता है। अक्सर लोग परमेश्वर को पिता कहते हैं। क्योंकि यीशु ने हमें सिखाया है कि परमेश्वर हमारा पिता है।
“अत: तुम इस रीति से प्रार्थना किया करो : ‘हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है...’ ”मत 6:9
लेकिन क्या यीशु की इस शिक्षा का मतलब यह है कि केवल पिता परमेश्वर है? पिता एक आदमी है जिसके पास संतान है। यदि एक आदमी के पास संतान नहीं है, तो उसे पिता नहीं कहा जा सकता। परमेश्वर को पिता कहा जाता है, तो इसका मतलब क्या है? इसका मतलब है कि परमेश्वर के पास संतान है।
इसलिये प्रभु कहता है... “मैं तुम्हें ग्रहण करूंगा; और मैं तुम्हारा पिता हूंगा, और तुम मेरे बेटे और बेटियां होगे। यह सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर का वचन है।” 2कुर 6:17-18
हम परमेश्वर की संतान, बेटे और बेटियां हैं। तब क्या पिता अकेला ही संतान को जन्म दे सकता है? यदि संतान है, तो सिर्फ उसका पिता नहीं, बल्कि उसकी माता भी होनी चाहिए। “पिता” की उपाधि सिर्फ तभी दी जा सकती है जब माता होती है। तब पिता परमेश्वर की उपाधि किसका अस्तित्व दिखाती है? माता परमेश्वर!
इसलिए बाइबल गवाही देती है कि स्वर्ग में स्वर्गीय माता का अस्तित्व है।
पर ऊपर की यरूशलेम स्वतंत्र है, और वह हमारी माता है। गल 4:26
इसका मतलब है कि स्वर्ग में सिर्फ पिता परमेश्वर नहीं, बल्कि माता परमेश्वर भी है। मसीह आन सांग होंग ने बाइबल का रहस्य माता परमेश्वर के अस्तित्व के बारे में बताया है। इसलिए जब हम परमेश्वर पर विश्वास करते हैं, बाइबल की शिक्षाओं के अनुसार, केवल पिता परमेश्वर पर नहीं, बल्कि माता परमेश्वर पर भी विश्वास करना चाहिए।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति