देह तो एक है लेकिन उसके अंग बहुत से हैं।
जिस प्रकार शरीर के प्रत्येक अंग की भूमिका महत्वपूर्ण है,
उसी प्रकार प्रत्येक सदस्य को राज्य के सुसमाचार के नायक के रूप में गर्व के साथ
अपनी-अपनी स्थिति में परमेश्वर द्वारा दी गई भूमिका को ईमानदारी से निभाना चाहिए।
एक अभिनेता की तरह, जिसे मेज के कपड़े को खोलने के छोटे से कार्य में
अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सराहा गया था,
जब हम सुसमाचार और परमेश्वर के वचन के मूल्य को महसूस करते हुए
कि “सारी सृष्टि के लोगों को सुसमाचार का प्रचार करो,”
100% विश्वास के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ करते हैं,
तब हम परमेश्वर के वारिस के रूप में बहुत महिमा प्राप्त कर सकते हैं।
क्योंकि जिस प्रकार देह तो एक है और उसके अंग बहुत से हैं,
और उस एक देह के सब अंग बहुत होने पर भी सब मिलकर एक ही देह हैं,
उसी प्रकार मसीह भी है। क्योंकि हम सब ने क्या यहूदी हो क्या यूनानी,
क्या दास हो क्या स्वतंत्र, एक ही आत्मा के द्वारा एक देह होने के लिये बपतिस्मा लिया...
इसी प्रकार तुम सब मिलकर मसीह की देह हो, और अलग अलग उसके अंग हो।
1कुरिन्थियों 12:12–27
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति