जिस प्रकार यीशु मसीह स्वर्ग से इस पृथ्वी पर आए और वापस स्वर्ग पर चढ़ गए,
उसी प्रकार लोग जो इस पृथ्वी पर परमेश्वर पर विश्वास करते हैं
उन्हें भी स्वर्ग वापस जाना चाहिए।
स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने की शर्त अनंत जीवन प्राप्त करना है।
मानवजाति स्वर्ग में, जहां मृत्यु नहीं है, केवल तभी जा सकती हैं
जब वे अनंत जीवन प्राप्त करती हैं जिसका परमेश्वर ने वादा किया है।
अनंत जीवन केवल उन्हें दिया जाता है जो नई वाचा फसह के माध्यम से
यीशु का मांस खाते और लहू पीते हैं।
चाहे हमारा विश्वास कितना भी बड़ा क्यों न हो,
जब तक हम फसह नहीं मनाते हम अनंत जीवन प्राप्त नहीं कर सकते।
चर्च ऑफ गॉड संसार में एकमात्र चर्च है जो नई वाचा का पालन करता है।
इसलिये अपना हियाव न छोड़ो क्योंकि उसका प्रतिफल बड़ा है।
क्योंकि तुम्हें धीरज धरना आवश्यक है,
ताकि परमेश्वर की इच्छा को पूरी करके तुम प्रतिज्ञा का फल पाओ।
इब्रानियों 10:35–36
और जिसकी उसने हमसे प्रतिज्ञा की वह अनन्त जीवन है।
1यूहन्ना 2:25
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति