उसी तरह यदि हम यह सोचते हुए कि “इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा,”
परमेश्वर के नियमों की उपेक्षा करते हैं, तो हम न केवल खुद पर
बल्कि अपने आसपास के अन्य लोगों पर भी विनाश लाएंगे।
इसलिए परमेश्वर के नियमों को अपने हृदय में उत्कीर्ण करना
और उनका अभ्यास करना चाहिए।
मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर हमसे कहते हैं, “नई वाचा महत्वपूर्ण है,”
क्योंकि नई वाचा के माध्यम से हम स्वर्ग के राज्य का सही रास्ता जान सकते हैं,
हमारी आत्माएं बहाल हो जाती हैं, और परमेश्वर की संतान के रूप में फिर से जन्म ले सकती हैं।
मैं उनका हृदय एक कर दूंगा, और उनके भीतर नई आत्मा
उत्पन्न करूंगा, और उनकी देह में से पत्थर का सा हृदय
निकालकर उन्हें मांस का हृदय दूंगा,
जिससे वे मेरी विधियों पर नित चला करें
और मेरे नियमों को मानें; और वे मेरी प्रजा ठहरेंगे,
और मैं उनका परमेश्वर ठहरूंगा।
यहेजकेल 11:19-20
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति