बहुत से लोग मानते हैं कि केवल चर्च में जाने से, वे परमेश्वर के सच्चे लोग बन जाते हैं।
लेकिन, परमेश्वर की जीवन की व्यवस्था के साथ, वह सच्चे लोगों और झूठे लोगों के बीच अंतर करते है।
परमेश्वर के सच्चे लोगों, जिनके पास स्वर्ग में नागरिकता है, को सब्त का दिन मनाना चाहिए,
जो सृष्टिकर्ता की सामर्थ्य स्मरण कराता है, और फसह मनाना चाहिए,
जो छुड़ानेवाले की सामर्थ्य स्मरण कराता है।
जिस तरह बुद्धि के राजा सुलैमान ने ताजे फूल और नकली फूल में अंतर करने के लिए
मधुमक्खियों और तितलियों का उपयोग किया, उसी तरह परमेश्वर अपनी आज्ञाओं
जैसे सब्त का दिन और फसह के माध्यम से अपने सच्चे लोगों में अंतर करते है।
आज, दुनिया भर में अनगिनत सदस्य परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करते हैं जो परमेश्वर के लोगों का चिन्ह है,
जिसे मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर की शिक्षाओं के माध्यम से पुनर्स्थापित किया गया हैं।
क्योंकि बहुत से ऐसी चाल चलते हैं, जिनकी चर्चा मैं ने तुम से बार बार की है,
और अब भी रो रोकर कहता हूँ कि वे अपनी चाल–चलन से मसीह के क्रूस के बैरी हैं।
उनका अन्त विनाश है, उनका ईश्वर पेट है, वे अपनी लज्जा की बातों पर घमण्ड करते हैं
और पृथ्वी की वस्तुओं पर मन लगाए रहते हैं।
पर हमारा स्वदेश स्वर्ग पर है;…
फिलिप्पियों 3:18-20
“‘इस कारण तुम विश्रामदिन को मानना, क्योंकि वह तुम्हारे लिये पवित्र ठहरा है;
जो उसको अपवित्र करे वह निश्चय मार डाला जाए: जो कोई उस दिन में
कुछ काम–काज करे वह प्राणी अपने लोगों के बीच से नष्ट किया जाए।’ ”
निर्गमन 31:14
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति