स्वर्ग का राज्य ऐसी जगह नहीं जहां हम धरती पर चुनावी व्यवस्था जैसी वोट के द्वारा
प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन ऐसी जगह है जो परमेश्वर उन लोगों को प्रदान करते हैं
जो अनुग्रह से स्थापित नई वाचा की व्यवस्था मनाते हैं।
इसलिए, वे लोग जो नई वाचा का फसह मनाते हैं, सच में धन्य हैं।
परमेश्वर पुत्र के युग में यीशु मसीह के रूप में, और पवित्र आत्मा के युग में
मसीह आन सांग होंग और स्वर्गीय माता के रूप में शरीर में इस पृथ्वी पर आए
ताकि उनकी संतान स्वर्ग जाने का सही मार्ग जान सकें
और अपने हृदय से समझ सकें।
तब अखमीरी रोटी के पर्व का दिन आया,
जिसमें फसह का मेम्ना बलि करना आवश्यक था।
यीशु ने पतरस और यूहन्ना को यह कहकर भेजा...
“यह कटोरा मेरे उस लहू में
जो तुम्हारे लिये बहाया जाता है नई वाचा है।”
लूका 22:7-20
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति