जहां कहीं भी परमेश्वर के वचन को कार्य में लाया जाता है,
पवित्र आत्मा का अनुग्रह प्रचुर मात्रा में होता है।
लेकिन, जहां परमेश्वर के वचन को कार्य में नहीं लाया जाता
वहां अनुग्रह अंततः सड़ जाएगा।
गलील का सागर जल प्राप्त करने और उसे फिर बहने देने के द्वारा जीवन का सागर बन गया।
मृत सागर मृत्यु का सागर बन गया क्योंकि यह केवल जल प्राप्त करता है
और फिर इसे अपने पास रखता है। पवित्र आत्मा के युग में, चर्च ऑफ गॉड में
परमेश्वर का अनुग्रह उमड़ता है क्योंकि वहां के सदस्य मसीह आन सांग होंग और
माता परमेश्वर के द्वारा दिए गए पवित्र आत्मा के साथ सुसमाचार का प्रचार करते हैं।
हे मेरे भाइयो, यदि कोई कहे कि मुझे विश्वास है
पर वह कर्म न करता हो, तो इससे क्या लाभ?
क्या ऐसा विश्वास कभी उसका उद्धार कर सकता है?...
विश्वास भी, यदि कर्म सहित न हो तो अपने स्वभाव में मरा हुआ है।
याकूब 2:14-17
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति