परमेश्वर अपनी संतान को सिखाते हैं कि सब कुछ हमारे विश्वास के अनुसार किया जाता है,
और पवित्र आत्मा के युग में भी केवल वे लोग जो विश्वास के साथ कार्य करते हैं,
“संसार को बचाओ” इस बड़े मिशन की आशीष प्राप्त कर सकते हैं।
परमेश्वर के वचन की तरह जो पश्चाताप और पापों की क्षमा का महान कार्य
यरूशलेम से शुरू होगा, सभी जाति के लोग मसीह आन सांग हों
और स्वर्गीय माता के पास बादल के समान उड़ आते हैं
जो स्वर्ग जाने का सत्य लाए हैं।
और उसने उनसे कहा, “तुम सारे जगत में जाकर
सारी सृष्टि के लोगों को सुसमाचार प्रचार करो।
जो विश्वास करे और बपतिस्मा ले उसी का उद्धार होगा,
परन्तु जो विश्वास न करेगा वह दोषी ठहराया जाएगा।”
मरकुस 16:15-16
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति