जैसे परमेश्वर ने नूह के समय में जल से संसार को नाश करने से पहले एक शरणस्थान के रूप में
जहाज प्रदान किया, वैसे ही परमेश्वर, जो आत्मिक दाऊद के रूप में आए हैं,
ने आत्मिक सिय्योन की स्थापना की जहां परमेश्वर के पर्व मनाए जाते हैं और
अंतिम दिन में आग से संसार का न्याय करने से पहले
मानव जाति को सिय्योन में भागने का निर्देश दिया।
यीशु के स्वर्गारोहण के बाद, शैतान ने परमेश्वर के पर्वों को नष्ट करके सिय्योन को उजाड़ने की कोशिश की,
लेकिन जैसा कि भविष्यवाणी की गई थी, मसीह आन सांग होंग ने तीन बार में
सात पर्वों और सब्त के दिन को पुनर्स्थापित किया।
इसलिए, चर्च ऑफ गॉड हमेशा उद्धार की आशा के साथ हर्ष और खुशी की आवाज़ से भरा होता है।
यहोवा ने सिय्योन को शान्ति दी है, उसने उसके सब खण्डहरों को शान्ति दी है;
वह उसके जंगल को अदन के समान और उसके निर्जल देश को यहोवा की वाटिका के समान बनाएगा;
उसमें हर्ष और आनन्द और धन्यवाद और भजन गाने का शब्द सुनाई पड़ेगा।
यशायाह 51:3
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति