यदि हम परमेश्वर की उद्धार की योजना को पूरी तरह से नहीं समझते हैं और इसे अपनी इच्छा से करने की कोशिश करते हैं, तो हम उन इस्राएलियों की तरह स्वर्गीय कनान में प्रवेश नहीं कर सकते जो जंगल में नष्ट हो गए थे।
बाइबल नूह, अब्राहम, मूसा और यहोशू को इस कारण से विश्वास के पूर्वजों के रूप में बुलाती है, क्योंकि उन्होंने परमेश्वर की उद्धार की योजना पर विश्वास किया और केवल उस योजना के अनुसार कार्य किया।
चर्च ऑफ गॉड का नई वाचा का सुसमाचार मरकुस की ऊपरी कोठरी की तरह एक छोटे से चर्च के रूप में शुरू हुआ। लेकिन मानव जाति के लिए उद्धार की योजना के अनुसार जिसे परमेश्वर ने शुरू से ही स्थापित किया था, इसका प्रचार अलास्का और हिमालय में सरतुंग सहित पूरी दुनिया में किया जा रहा है।
मैं तो अन्त की बात आदि से और प्राचीनकाल से उस बात को बताता आया हूँ जो अब तक नहीं हुई। मैं कहता हूँ, ‘मेरी युक्ति स्थिर रहेगी और मैं अपनी इच्छा को पूरी करूँगा।’
यशायाह 46:10-11
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति