परमेश्वर की शक्ति से, इस्राएलियों को मिस्र में 430 साल के दासत्व से मुक्त किया गया, और वे कनान की ओर चल दिए।
लेकिन, इस्राएली परमेश्वर के अनुग्रह को भूल गए जिन्होंने उन्हें मुक्त किया था। “तूम हमें मिस्र से निकालकर इस जंगल में क्यों ले आए हो?” जिन लोगों ने शिकायत की, उन्हें जहरीले सांपों ने काटा और उनकी मृत्यु हो गई। (गिन 21:6)
यहोवा ने मूसा से कहा, “एक तेज विषवाले साँप की प्रतिमा बनवाकर खम्भे पर लटका; तब जो साँप से डसा हुआ उसको देख ले वह जीवित बचेगा।” गिन 21:8
तब, क्या वह पीतल का सांप था जिसने उन्हें बचाया था? नहीं। परमेश्वर ने उन्हें अपने इन वचनों के द्वारा बचाया, “सांप से डसा हुआ जो कोई उसे देखेगा, वह जीवित बचेगा।” फिर भी, इस्राएलियों ने यह सोचकर कि उसमें रहस्यमय शक्ति है, सैकड़ों वर्षों तक पीतल के सांप की उपासना की।
जब राजा हिजकिय्याह ने पीतल के सांप के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, तो परमेश्वर ने उसकी प्रशंसा की, और जो कुछ भी उसने किया, उसमें उसे सफल बनाया। (2रा 18:3-7) परमेश्वर ने हिजकिय्याह की प्रशंसा क्यों की जिसने पीतल के सांप के टुकड़े-टुकड़े कर दिए? ऐसा इसलिए है क्योंकि वह जो किसी मूर्ति की उपासना करता है, नष्ट हो जाएगा। पीतल के सांप की उपासना का इतिहास एक भविष्यवाणी थी कि चर्च क्रूस की स्थापना करेंगे और नष्ट हो जाएंगे।
“जिस रीति से मूसा ने जंगल में साँप को ऊँचे पर चढ़ाया, उसी रीति से अवश्य है कि मनुष्य का पुत्र भी ऊँचे पर चढ़ाया जाए;” यूह 3:14-15
यह क्रूस नहीं था जिसने हमें बचाया, लेकिन यीशु ने हमें बचाया। (1पत 1:18-19) आज, हालांकि, चर्च क्रूस की उपासना करते हैं, जैसे इस्राएलियों ने पीतल के सांप की उपासना की। क्रूस और कुछ नहीं बल्कि लकड़ी का एक टुकड़ा है, जैसे पीतल का सांप और कुछ नहीं बल्कि पीतल का एक टुकड़ा है। क्रूस को स्थापित करने वाले चर्चों को नष्ट कर दिया जाएगा। (व्य 27:15)
“हे मेरे लोगो, उस में से निकल आओ कि तुम उसके पापों में भागी न हो, और उसकी विपत्तियों में से कोई तुम पर आ न पड़े।” प्रक 18:4
दूसरी बार आनेवाले मसीह आन सांग होंग की शिक्षाओं का पालन करते हुए, चर्च ऑफ गॉड सभी लोगों को जानने दे रहा है कि पीतल के सांप की घटना क्रूस की उपासना की भविष्यवाणी है। कृपया चर्च ऑफ गॉड में आइएं, जो सिय्योन है, जहां पवित्र आत्मा के युग के उद्धारकर्ता, माता परमेश्वर निवास करते हैं, और आप अंतिम विपत्ति से बचाए जाएंगे और उद्धार पाएंगे।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति