अब्राहम के परिवार में, एलीएजेर और इश्माएल उत्तराधिकारी नहीं हुए।
सबसे छोटे इसहाक ने अपने पिता और माता के माध्यम से विरासत प्राप्त की जो स्वतंत्र थे।
यह वह सबक है जो परमेश्वर मानव जाति को सिखाते हैं।
आज भी, जब हम नई वाचा के द्वारा पिता आन सांग होंग और माता परमेश्वर की संतान बनते हैं, तो हम परमेश्वर
के उत्तराधिकारियों के रूप में स्वर्ग में राज-पदधारी याजक बन सकते हैं।
जब यीशु ने कहा, “मेरे साथ तेरा कुछ भी साझा नहीं,” तो पतरस भयभीत हो गया क्योंकि केवल वे ही जिनका परमेश्वर के साथ साझा है स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं।
यही कारण है कि चर्च ऑफ गॉड के सदस्य पूरी दुनिया को पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर का प्रचार करते हैं और उन्हें प्रबुद्ध करते हैं कि परमेश्वर और मानव जाति के बीच का संबंध माता-पिता और संतान का संबंध है।
पर ऊपर की यरूशलेम स्वतंत्र है, और वह हमारी माता है।
गलातियों 4:26
और मैं तुम्हारा पिता हूँगा, और तुम मेरे बेटे और बेटियाँ होगे। यह सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर का वचन है।”
2 कुरिन्थियों 6:18
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति