संसार के इतने सारे लोगों में से कोई भी परमेश्वर द्वारा धर्मी नहीं ठहराया जा सकता है
या उद्धार या पापों की क्षमा या स्वर्गीय शाही याजक बनने का वादा प्राप्त नहीं
कर सकता है जब तक कि वे नई वाचा के फसह में भाग नहीं लेते
जिसे यीशु ने क्रूस पर अपना लहू बहाकर स्थापित किया था।
चूंकि हम परमेश्वर के मांस और लहू को खाए और पीए बिना जीवन नहीं पा सकते हैं,
तो मसीह आन सांग होंग दूसरी बार आए, फसह को पुनर्स्थापित किया
जिसे 325 ई. में मिटा दिया गया था, और यरूशलेम स्वर्गीय माता के बारे में गवाही दी,
जो मानव जाति के लिए जीवन का स्रोत हैं।
क्योंकि तुम जानते हो कि तुम्हारा निकम्मा चालचलन
जो बापदादों से चला आता है, उससे तुम्हारा छुटकारा चांदी-सोने
अर्थात् नाशवान् वस्तुओं के द्वारा नहीं हुआ; पर निर्दोष और
निष्कलंक मेम्ने, अर्थात् मसीह के बहुमूल्य लहू के द्वारा हुआ।
1 पतरस 1:18-19
यीशु ने उनसे कहा, “मैं तुम से सच सच कहता हूं
कि जब तक तुम मनुष्य के पुत्र का मांस न खाओ,
और उसका लहू न पीओ, तुम में जीवन नहीं।”
यूहन्ना 6:53
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति