पवित्रस्थान और पर्दा, जिसे मूसा ने स्वर्गीय पवित्रस्थान के एक प्रतिरूप के रूप में बनाया था, यीशु मसीह को दर्शाता हैं, और परम पवित्रस्थान स्वर्गीय यरूशलेम माता को दर्शाता है।
पवित्रस्थान के माध्यम से, परमेश्वर ने हमें पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर को महसूस करने की अनुमति दी।
नबियों ने गवाही दी कि मानव जाति मंदिर से बहने वाले जीवन के जल के माध्यम से जीवन प्राप्त कर सकती है।
लगभग 2,000 साल पहले, यीशु, जो मंदिर है, ने झोपड़ियों के पर्व के अंतिम दिन में जीवन का जल देने के लिए पुकारा,
और बाइबल में यह भविष्यवाणी की गई है कि पवित्र आत्मा के युग में, आत्मा और दुल्हिन, जो पवित्रस्थान और
परम पवित्रस्थान की वास्तविकता हैं, इस पृथ्वी पर आएंगे और जीवन के जल के द्वारा मानवजाति को उद्धार देंगे।
यहूदियों ने कहा, “इस मन्दिर के बनाने में छियालीस वर्ष लगे हैं, और क्या तू उसे तीन दिन में खड़ा कर देगा?”
परन्तु उसने अपनी देह के मन्दिर के विषय में कहा था।
यूहन्ना 2:20-21
आत्मा और दुल्हिन दोनों कहती हैं, “आ!” और सुननेवाला भी कहे, “आ!” जो प्यासा हो वह आए,
और जो कोई चाहे वह जीवन का जल सेंतमेंत ले।
प्रकाशितवाक्य 22:17
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति