परमेश्वर ने सभी लोगों को अपने पापों से पश्चाताप करने का समय दिया जो स्वर्ग में किए गए थे
और साथ ही मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर पर विश्वास करने का अवसर दिया है,
जो शरीर में आए हैं। उसके बाद, प्रत्येक व्यक्ति के कार्यों के अनुसार,
परमेश्वर उन्हें अलग करेंगे जो स्वर्ग जाएंगे और जिनका न्याय किया जाएगा।
जिन लोगों का न्याय किया जाना है, उनमें यहूदा इस्करियोती जैसे मनुष्य हैं
जिसने यीशु को उसके गलत निर्णय के कारण बेच दिया,
और बिलाम जैसे झूठे भविष्यद्वक्ता जिसने अपनी दुष्ट सम्मति के साथ
परमेश्वर के लोगों को मूर्तिपूजा में धकेल दिया, और ऐसे लोग भी हैं
जिन्होंने परमेश्वर के सत्य को नष्ट कर दिया और रविवार की आराधना
और क्रिसमस जैसे नियमों के द्वारा सूर्य-देवता की उपासना की है,
जैसे राजा अहाब और ईजेबेल ने नाबोत की दाख की बारी ली थी।
देखो, बिलाम की सम्मति से, पोर के विषय में
इस्राएलियों से यहोवा का विश्वासघात इन्हीं ने कराया,
और यहोवा की मण्डली में मरी फैली।
गिनती 31:16
पर मुझे तेरे विरुद्ध कुछ बातें कहनी हैं, क्योंकि तेरे यहां कुछ ऐसे हैं,
जो बिलाम की शिक्षा को मानते हैं, जिसने बालाक को
इस्राएलियों के आगे ठोकर का कारण रखना सिखाया
कि वे मूर्तियों पर चढ़ाई गई वस्तुएं खाएं और व्यभिचार करें।
प्रकाशितवाक्य 2:14
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति