परमेश्वर अपनी संतानों को एक दूसरे के साथ माता परमेश्वर की सुगंध
बांटने की आज्ञा देते हैं। एक नवजात शिशु चिंतित महसूस करता है
जब वह अपनी मां की आवाज नहीं सुन सकता या उसकी गंध को
सूंघ नहीं सकता। उसी तरह, यदि हम माता परमेश्वर को छोड़ दें
तो हमारी आत्माएं कभी भी स्वर्ग के राज्य में नहीं जा सकतीं।
“माता की सुगंध” का अर्थ है एक-दूसरे से प्रेम करने, धीरज रखने,
अभिमानी न होने, विचारशील होने, एक-दूसरे के साथ एकजुट होने
और नम्रता से भाइयों और बहनों का आदर करने का मन रखना।
झोपड़ियों के पर्व के द्वारा, संतानों ने माता के प्रेम को महसूस किया
जिन्होंने मानव जाति के उद्धार के लिए बलिदान किया है।
उनके लिए, मसीह आन सांग होंग ने एक चमत्कार किया
कि बहुत सी आत्माएं सिय्योन में लौट आईं।
हे भाइयो, तुम स्वतंत्र होने के लिये बुलाए गए हो;
परन्तु ऐसा न हो कि यह स्वतंत्रता शारीरिक कामों के लिये
अवसर बने, वरन् प्रेम से एक दूसरे के दास बनो।
गलातियों 5:13
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति