यदि हम पशु के हैं, तो हम उस पशु की छाप प्राप्त करेंगे, जो नरक की सजा की ओर ले जाती है।
जब हम यीशु के नए नाम मसीह आन सांग होंग, और नई यरूशलेम स्वर्गीय माता को
महसूस करेंगे और उन पर दृढ़ विश्वास रखेंगे, तो हम परमेश्वर से उद्धार का चिन्ह प्राप्त करेंगे।
बाइबल भविष्यवाणी करती है कि परमेश्वर का महान कार्य फसह समेत
परमेश्वर की सभी आज्ञाओं के द्वारा परमेश्वर की संतानों के माथे पर मुहर लगाना है,
जो पृथ्वी के छोर कोरिया से शुरू होगा जहां सूर्य का उदय होता है।
तब मैं ने एक पशु को समुद्र में से निकलते हुए देखा...
उस अजगर ने अपनी सामर्थ्य और अपना सिंहासन
और बड़ा अधिकार उसे दे दिया... दाहिने हाथ या उनके माथे पर
एक एक छाप करा दी कि उसको छोड़ जिस पर छाप
अर्थात् उस पशु का नाम या उसके नाम का अंक हो,
अन्य कोई लेन-देन न कर सके।
प्रकाशितवाक्य 13:1-17
फिर मैं ने एक और स्वर्गदूत को जीवते परमेश्वर की मुहर लिये हुए
पूरब से ऊपर की ओर आते देखा; उसने उन चारों स्वर्गदूतों से
जिन्हें पृथ्वी और समुद्र की हानि करने का अधिकार दिया गया था,
ऊंचे शब्द से पुकारकर कहा, “जब तक हम अपने परमेश्वर के
दासों के माथे पर मुहर न लगा दें, तब तक पृथ्वी और
समुद्र और पेड़ों को हानि न पहुंचाना।”
प्रकाशितवाक्य 7:2-3
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति