जिस तरह सभी लोगो के पिता और माता होते हैं जिन्होंने उन्हें शारीरिक रूप से जन्म दिया, उसी तरह आत्मिक पिता और
आत्मिक माता हैं जो हमें स्वर्गदूतों की दुनिया में अनन्त जीवन प्रदान करते हैं।
इस पर विश्वास करते हुए, हमें नई वाचा का फसह मनाना चाहिए, जो परमेश्वर की संतान बनने का एकमात्र तरीका है।
परमेश्वर की संतान को परमेश्वर का नाम जानना चाहिए, जो स्वर्ग के राज्य में युगानुयुग राज्य करेंगी।
जिस प्रकार पुत्र के युग में संतों ने यीशु का नाम ग्रहण किया और बचाए गए, उसी प्रकार पवित्र आत्मा के युग में
चर्च ऑफ गॉड के सदस्य मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर को ग्रहण करते हैं, पूरे संसार में परमेश्वर के नाम का प्रचार करते हैं
और उद्धार का संदेश पहुंचाते हैं।
यदि वह ताड़ना जिसके भागी सब होते हैं, तुम्हारी नहीं हुई तो तुम पुत्र नहीं, पर व्यभिचार की सन्तान ठहरे।
फिर जब कि हमारे शारीरिक पिता भी हमारी ताड़ना किया करते थे और हमने उनका आदर किया,
तो क्या आत्माओं के पिता के और भी अधीन न रहें जिससे हम जीवित रहें।
इब्रानियों 12:8–9
किसी को रथों का, और किसी को घोड़ों का भरोसा है, परन्तु हम तो अपने परमेश्वर यहोवा ही का नाम लेंगे।
भजन संहिता 20:7
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति