जिस तरह राजा योशिय्याह और राजा हिजकिय्याह ने जब फसह मनाया
तब सभी मूर्तियों को हटा दिया और अपने पूरे मन, प्राण
और आत्मा से परमेश्वर की सेवा की,
उसी तरह आज जब हम नई वाचा का फसह मनाते हैं तब हम पहली आज्ञा,
जो कहती “तू मुझे छोड़ दूसरों को ईश्वर करके न मानना,” रख सकते हैं।
हम, मानव जाति को न तो बचाया जा सकता है और न ही धन्य हो सकता है
जब हम परमेश्वर के अलावा अन्य देवताओं की सेवा करते हैं।
यही कारण है कि मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर ने
नई वाचा के फसह को जिसके माध्यम से हम केवल परमेश्वर की सेवा
कर सकते हैं बहाल किया है और हमें इसे मनाने के लिए कहा।
... “इस वाचा की पुस्तक में जो कुछ लिखा है,
उसके अनुसार अपने परमेश्वर यहोवा के लिये फसह का पर्व मानो।”
... उसके तुल्य न तो उस से पहले कोई ऐसा राजा हुआ
और न उसके बाद ऐसा कोई राजा उठा, जो मूसा की पूरी व्यवस्था के अनुसार
अपने पूर्ण मन और पूर्ण प्राण और पूर्ण शक्तिन से यहोवा की ओर फिरा हो।
2राजाओं 23:21-25
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति