जो लोग यह नहीं जानते कि ग्रामीण इलाकों में रहना कैसा है,
वे किसानों की जीवनशैली को नहीं समझते।
उसी तरह, जो लोग आत्मिक दुनिया को नहीं जानते
वे पूरी तरह से परमेश्वर के प्रयोजन को नहीं जान सकते।
इसलिए, हमें यह मानना चाहिए कि हमारे विश्वास के मार्ग में
जो कुछ भी होता है वह परमेश्वर के प्रयोजन का एक हिस्सा है।
इसहाक अपनी माता, सारा के द्वारा अब्राहम के परिवार में वारिस बन गया।
यह एक छाया है जो दिखाती है कि इस युग में परमेश्वर की प्रतिज्ञा
और उद्धार का अनुग्रह उस चर्च में है
जहां मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर निवास करते हैं।
“हे हमारे प्रभु और परमेश्वहर, तू ही महिमा और आदर और सामर्थ्य के योग्य है; क्योंकि तू ही ने सब वस्तुएँ सृजीं और वे तेरी ही इच्छा से थीं और सृजी गईं।” प्रकाशितवाक्य 4:11
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति