बाइबल आदम और हव्वा के माध्यम से पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर की गवाही देती है।
जैसे हव्वा को “सारे जीवितों की माता” कहा गया है, उसने मानवजाति को शारीरिक जीवन दिया, और माता परमेश्वर मानवजाति को अनन्त जीवन देने के लिए इस पृथ्वी पर आईं।
परमेश्वर ने कहा, “हम मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार बनाएं, . . .” और नर और नारी की सृष्टि की, और उन्होंने बाइबल में बहुवचन संज्ञा “एलोहिम” [परमेश्वर] का 2,500 से अधिक बार प्रयोग किया।
इसके अलावा, उन्होंने यह भी प्रमाणित किया कि माता परमेश्वर का अस्तित्व है, जो केवल माता के माध्यम से जीवन प्राप्त करने के लिए सभी चीजों की सृष्टि करने के अपनी व्यवस्था के माध्यम से मानवजाति को अनन्त जीवन देती है।
फिर परमेश्वर ने कहा, “हम मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार अपनी समानता में बनाएँ; . . .”
तब परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार उत्पन्न किया, अपने ही स्वरूप के अनुसार परमेश्वर ने उसको उत्पन्न किया; नर और नारी करके उसने मनुष्यों की सृष्टि की।
उत्पत्ति 1:26-27
आदम ने अपनी पत्नी का नाम हव्वा रखा; क्योंकि जितने मनुष्य जीवित हैं उन सब की आदिमाता वही हुई।
उत्पत्ति 3:20
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति