जैसे घड़ियों का आविष्कार हमें अदृश्य समय को देखने के लिए किया गया था, वैसे ही हम बाइबल के माध्यम से अदृश्य आत्मिक दुनिया में स्वर्ग या नरक में जाने के न्याय को देख सकते हैं।
चूँकि यीशु, जो ज्योति के रूप में मलिकिसिदक की रीति पर आए, उनका अनुसरण करने वाले, चर्च ऑफ गॉड के सदस्य भी नई वाचा का फसह मनाते हैं और उनकी शिक्षाओं का पालन करते हैं।
दो हजार वर्ष पहले, लोग दो समूहों में विभाजित थे - वे जो उद्धारकर्ता के रूप में शरीर में आए यीशु पर विश्वास करते थे और जिन्होंने यीशु पर विश्वास नहीं किया था, वैसे ही पवित्र आत्मा के युग में, ऐसे लोग हैं जो मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर पर विश्वास करते हैं, जो आत्मा और दुल्हन के रूप में आए हैं, और ऐसे लोग भी हैं जो उन पर विश्वास नहीं करते हैं।
बाइबल कहती है कि इस विश्वास पर आधारित परमेश्वर का न्याय पहले ही से निर्धारित किया जा चुका है।
और दण्ड की आज्ञा का कारण यह है कि ज्योति जगत में आई है, और मनुष्यों ने अन्धकार को ज्योति से अधिक प्रिय जाना क्योंकि उनके काम बुरे थे।
क्योंकि जो कोई बुराई करता है, वह ज्योति से बैर रखता है, और ज्योति के निकट नहीं आता, ऐसा न हो कि उसके कामों पर दोष लगाया जाए।
परन्तु जो सत्य पर चलता है, वह ज्योति के निकट आता है, ताकि उसके काम प्रगट हों कि वह परमेश्वर की ओर से किए गए हैं।”
यूहन्ना 3:19-21
जो समाचार हम ने उस से सुना और तुम्हें सुनाते हैं, वह यह है कि परमेश्वर ज्योति है और उसमें कुछ भी अन्धकार नहीं।
1यूहन्ना 1:5
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति