यदि हम अच्छा बीज बोते हैं, तो हम निश्चित रूप से अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे, और यदि हम बुरा बीज बोएंगे,
तो हम बुरे परिणाम प्राप्त करेंगे।
हमें उस इतिहास को याद रखना चाहिए जहां इस्राएली, जिन्होंने चालीस वर्षों तक जंगल में शिकायत की थी, नष्ट कर दिए गए थे,
और युवा दाऊद, शद्रक, मेशक और अबेदनगो को अनुग्रह से भरे विश्वास के अपने वचनों के माध्यम से
आनंद देने के द्वारा परमेश्वर को बहुत आशीष दी गई थी।
मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर की शिक्षाओं के अनुसार, चर्च ऑफ गॉड के सदस्य हमेशा घर पर,
चर्च में और समाज में अच्छे कामों और अच्छे वचनों के माध्यम से सांत्वना और समर्थन प्रदान करते हैं।
आज, वे बोझिल जीवन से थके हुए लोगों के साथ परमेश्वर के उद्धार का आनन्दपूर्ण समाचार साझा करने के लिए
जोश के साथ आगे बढ़ते हैं, और घोषणा करते हैं, “स्वर्ग का राज्य है जहाँ मृत्यु या दुःख या पीड़ा नहीं है।”
“भला मनुष्य मन के भले भण्डार से भली बातें निकालता है, और बुरा मनुष्य बुरे भण्डार से बुरी बातें निकालता है।
और मैं तुम से कहता हूँ कि जो जो निकम्मी बातें मनुष्य कहेंगे, न्याय के दिन वे हर एक उस बात का लेखा देंगे।
क्योंकि तू अपनी बातों के कारण निर्दोष, और अपनी बातों ही के कारण दोषी ठहराया जाएगा।”
मत्ती 12:35-37
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति