अखमीरी रोटी के पर्व पर, सारी मानव जाति को क्रूस पर बलिदान और पीड़ा के मसीह के प्रेम को याद रखना चाहिए, पिछले सभी पापों से पश्चाताप करना चाहिए, और हमें सौंपे गए उद्धार के सत्य से मानव जाति से पश्चाताप करने का आग्रह करना चाहिए।
परमेश्वर आन सांग होंग और माता परमेश्वर, जो शरीर में इस पृथ्वी पर आए, ने यह कहते हुए प्रचार का जीवन जिया, “मन फिराओ, क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट है।”
इसके द्वारा, उन्होंने साबित किया कि प्रचार के लिए समर्पित जीवन एक आशीषित जीवन है जो सुंदर पश्चाताप दिलाता है।
“मैं तुम से कहता हूँ कि इसी रीति से एक मन फिरानेवाले पापी के विषय में भी स्वर्ग में इतना ही आनन्द होगा, जितना कि निन्यानबे ऐसे धर्मियों के विषय नहीं होता, जिन्हें मन फिराने की आवश्यकता नहीं। . . .
मैं तुम से कहता हूँ कि इसी रीति से एक मन फिरानेवाले पापी के विषय में परमेश्वर के स्वर्गदूतों के सामने आनन्द होता है।”
लूका 15:7-10
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति