इस्राएलियों का लाल समुद्र में प्रवेश करना यीशु के कब्र में प्रवेश करने को दर्शाता है, और इस्राएलियों को लाल समुद्र से भूमि पर उतरना मसीह की पुनरुत्थान की भविष्यवाणी है।
परमेश्वर ने पुराने नियम में प्रथम फल के दिन की स्थापना की ताकि हम इस कार्य को न भूलें।
जिस तरह पुराने नियम में, फसह और अखमीरी रोटी के पर्व के बाद आने वाले रविवार को प्रथम फल का दिन मनाया गया, उसी तरह यीशु का पुनरुत्थान, जो मरे हुओं में से पहले फल है, रविवार को हुआ।
परिणामस्वरूप, प्रथम चर्च के संतों ने इस विश्वास को धारण किया कि भले ही वे मर जाए, वे फिर से जीवित होंगे, और उन्होंने हमेशा परमेश्वर के पक्ष में खड़े होकर उद्धार के समाचार का प्रचार करने में आनंद पाया।
परन्तु सचमुच मसीह मुर्दो में से जी उठा है, और जो सो गए हैं उनमें वह पहला फल हुआ।
1कुरिन्थियों 15:20
और देखो, मन्दिर का परदा ऊपर से नीचे तक फटकर दो टुकड़े हो गया : और धरती डोल गई और चट्टानें तड़क गईं,
और कब्रें खुल गईं, और सोए हुए पवित्र लोगों के बहुत से शव जी उठे,
और उसके जी उठने के बाद वे कब्रों में से निकलकर पवित्र नगर में गए और बहुतों को दिखाई दिए।
मत्ती 27:51-53
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति