जिन नबियों ने बाइबल लिखी थी, वे अलग-अलग युगों में रहते थे और उनके पास भिन्न प्रकार के व्यवसाय और विविध व्यक्तित्व थे, फिर भी परमेश्वर के पवित्र आत्मा से प्रेरित होकर, उन्होंने लगातार भविष्यवाणियां कीं, जो हमें इस बारे में बताती हैं कि “मानव जाति इस पृथ्वी पर क्यों आई और हम कहाँ जा रहे हैं।”
चूंकि बाइबल सत्य है, इसलिए हमें मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर के बारे में भविष्यवाणियों पर विश्वास करना चाहिए।
यशायाह की पुस्तक ने यीशु के आने से 700 वर्ष पहले की पीड़ा के बारे में भविष्यवाणी की थी, और अय्यूब की पुस्तक ने जल चक्र और इस तथ्य को दर्ज किया कि पृथ्वी 3,500 वर्ष पहले अंतरिक्ष में लटकी हुई है, ऐसे तथ्य जिन्हें विज्ञान केवल 17 वीं शताब्दी में खोजा था।
सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है और उपदेश, और समझाने, और सुधारने, और धार्मिकता की शिक्षा के लिये लाभदायक है, ताकि परमेश्वर का जन सिद्ध बने, और हर एक भले काम के लिये तत्पर हो जाए।
2तीमुथियुस 3:16-17
“वह उत्तर दिशा को निराधार फैलाए रहता है, और बिना टेक पृथ्वी को लटकाए रखता है।”
अय्यूब 26:7
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति