अदन की वाटिका की व्यवस्था, पुरानी वाचा की व्यवस्था, और यीशु द्वारा स्थापित नई वाचा की व्यवस्था, भविष्य में मानव जाति को शानदार महिमा और खुशी प्रदान करने के लिए एलोहीम परमेश्वर द्वारा निर्धारित की गई है।
आज, परमेश्वर हमें दानिय्येल नबी सहित कई नबियों के माध्यम से सिखाते है, कि परमेश्वर की आज्ञाओं और व्यवस्थाओं से दूर होना अधर्म, दुष्टता और विद्रोह है।
चर्च ऑफ गॉड के सदस्य अपने हृदयों में मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर की शिक्षाओं को अंकित करते हैं, जिन्होंने उन्हें परमेश्वर की छोटी से छोटी शिक्षा को भी नजरअंदाज न करने बल्कि बाइबल के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया है।
चूंकि यीशु ने नई वाचा की व्यवस्था को स्थापित किया, और यहां तक कि इसे मनाने का एक उदाहरण भी दिखाया, इसलिए वे सब्त और फसह सहित, तीन बार में सात पर्व मनाते हैं।
और वह परमप्रधान के विरुद्ध बातें कहेगा, और . . . समयों और व्यवस्था के बदल देने की आशा करेगा, . . .
परन्तु, तब न्यायी बैठेंगे, और उसकी प्रभुता छीनकर मिटाई और नष्ट की जाएगी; यहाँ तक कि उसका अन्त ही हो जाएगा।
तब राज्य और प्रभुता और धरती पर के राज्य की महिमा, परमप्रधान ही की प्रजा अर्थात् उसके पवित्र लोगों को दी जाएगी, उसका राज्य सदा का राज्य है,
दानिय्येल 7:25–27
मैं तो उनके लिये अपनी व्यवस्था की लाखों बातें लिखता आया हूँ, परन्तु वे उन्हें पराया समझते हैं।
होशे 8:12
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति