बाइबल और भविष्यद्वक्ता गवाही देते हैं कि मसीह के दूसरी बार आने का उद्देश्य मृत्यु का नाश करना है, अर्थात मानव जाति को अनन्त जीवन देना, और उन्हें स्वर्ग के राज्य में ले जाना है।
मानव जाति के लिए, जिसने स्वर्ग में मृत्यु के योग्य पाप किया, अनन्त जीवन प्राप्त करने का एकमात्र तरीका फसह के माध्यम से यीशु का मांस और लहू खाना और पीना है, जैसा कि 2,000 वर्ष पहले था।
यशायाह की भविष्यवाणी के अनुसार कि केवल परमेश्वर ही एक ऐसा भोज तैयार कर सकते है जो मृत्यु का सदा के लिए नाश कर सकता है, चर्च ऑफ गॉड के सदस्य मसीह आन सांग होंग को परमेश्वर के रूप में विश्वास करते हैं और फसह को मनाते हैं क्योंकि वह वही है जिसने फसह के माध्यम से मृत्यु का नाश किया है।
जो मेरा मांस खाता और मेरा लहू पीता है, अनन्त जीवन उसी का है; और मैं उसे अंतिम दिन फिर जिला उठाऊँगा।
यूहन्ना 6:54
सेनाओं का यहोवा इसी पर्वत पर सब देशों के लोगों के लिये ऐसा भोज तैयार करेगा जिसमें भाँति भाँति का चिकना भोजन और निथरा हुआ दाखमधु होगा; . . .
वह मृत्यु का सदा के लिये नाश करेगा, . . . .
उस समय यह कहा जाएगा, “देखो, हमारा परमेश्वर यही है, हम इसी की बाट जोहते आए हैं, कि वह हमारा उद्धार करे।. . .”
यशायाह 25:6–9
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति